गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. जयपुर में पूरी हुई डॉ. कलाम की मोम की प्रतिमा
Written By
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 24 जुलाई 2017 (15:52 IST)

जयपुर में पूरी हुई डॉ. कलाम की मोम की प्रतिमा

APJ Abdul Kalam wax statue
जयपुर। रामेश्वरम के नॉलेज सेंटर में लगने वाली भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मोम की प्रतिमा को जयपुर के वैक्स म्यूजियम में तैयार किया गया है।
 
जयपुर वैक्स संग्रहालय के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि दिवंगत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के परिवार की इच्छा थी कि जयपुर वैक्स संग्रहालय में लगी कलाम की मोम की प्रतिमा की प्रतिकृति नॉलेज सेंटर में भी लगे।
 
उन्होंने कहा कि परिजनों की इच्छा का सम्मान करते हुए संग्रहालय की ओर से यह प्रतिमा नॉलेज सेंटर को भेंट की जा रही है। श्रीवास्तव के अनुसार 25 किलोग्राम मोम से बनी इस 45 किलोग्राम वजनी प्रतिमा को पूरा करने में करीब 3 माह का समय लगा है।
 
प्रतिमा को मूर्तरूप देने वाले संग्रहालय के मूर्तिकार सुशांता रे अपनी टीम के साथ इसे लेकर नॉलेज सेंटर रवाना हो गए हैं। श्रीवास्तव के अनुसार जयपुर स्थित नाहरगढ़ संग्रहालय में भी कलाम की मोम की प्रतिमा ज्यादा लोकप्रिय है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीएसपी अयूब पंडित हत्या मामले में 20 गिरफ्तार