• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गजल सम्राट जगजीत सिंह को स्वरांजलि दी (वीडियो रिपोर्ट)
Written By WD

गजल सम्राट जगजीत सिंह को स्वरांजलि दी (वीडियो रिपोर्ट)

गजल सम्राट
इंदौर। गजल सम्राट जगजीत सिंह को प्रेस क्लब ने स्वरांजलि दी। क्लब के माथुर सभागृह में एक महफिल सजाई गई, जिसे नाम दिया गया 'वक्त ने ऐसा गीत क्यों गाया'। दीपेश जैन, कपिल राठौर और लोकेश उपाध्याय के संगीत से सजी इस म‍हफिल को सुरों से साधा गजल गायक गौतम काले ने।