क्या बला है साइबर कांड्रिएक्स जमात?
सेहत के बारे में बढ़ती सतर्कता का आलम यह है कि आजकल लोग एक डॉक्टर से राय लेने के बाद उसकी सलाह पर दूसरे से मुहर लगवाने की जरूरत महसूस कर रहे हैं, लेकिन दूसरे डॉक्टर के पास जाने के लिए समय और मोटी फीस भी चाहिए, लिहाजा लोग इंटरनेट की चौखट पर अपनी समस्या के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।इस दूसरी राय सेकंड ओपिनियन के लिए लोगों का भरोसेमंद साथी बनकर उभर रहा है। इंटरनेट से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने वालों की संख्या बढ़कर करोड़ों तक पहुँच गई है।अमेरिका में हैरिस इंटरेक्टिव्स द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन में यह बात उभरकर सामने आई। संस्था ने ऐसा करने वाले लोगों की जमात को साइबर कांड्रिएक्स नाम दिया है।राष्ट्रीय राजधानी स्थित मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान में सहायक प्रोफेसर डॉ. सीबी त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश में भी ऐसे लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और इस प्रयास में इंटरनेट उनका मददगार साथी बनकर उभरा है। युवा वर्ग इंटरनेट पर बीमारियों के बारे में जानकारी लेने में ज्यादा सक्रिय है।अमेरिकी सर्वेक्षण के अनुसार इंटरनेट पर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी चाहने वाले लोगों की संख्या में पिछले दो साल में 37 प्रतिशत इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 16 करोड़ के करीब हो गया है।औसतन एक साइबर कांड्रिएक्स प्रतिमाह करीब 5, 6, 7 बार इंटरनेट पर स्वास्थ्य के बारे में खोजबीन करता है। खास बात यह है कि इंटरनेट पर अपनी बीमारी के बारे में या स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक अधिकांश लोगों ने दावा किया कि उन्हें वहाँ काफी हद तक वह जानकारी पाने में सफलता मिली, जिसकी वे तलाश कर रहे थे।