कटरा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला स्थित त्रिकूट की पहाड़ियों में बनाए गए स्टेशन से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद माता वैष्णोदेवी के मंदिर जाने वाले तीर्थयात्री ट्रेन से सीधे कटरा पहुंच सकेंगे। इस रेल-संपर्क का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था।मोदी शुक्रवार को रेलमंत्री सदानंद गौड़ा के साथ श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन से जम्मू जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन नई रेलवे लाइन पर चलकर जम्मू तक पहुंचेगी।यह ट्रेन 7 छोटी सुरंगों और 30 से भी ज्यादा छोटे-बड़े पुलों से होकर गुजरेगी। उधमपुर और कटरा के बीच चक्रखवाल नामक एक छोटा स्टेशन आएगा।25
किलोमीटर की उधमपुर-कटरा लाइन लंबी देरी के बाद शुक्रवार को शुरू होने जा रही है। इसे बनाने में लगभग 1,132.75 करोड़ रुपए की लागत आई है। (भाषा)