शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 जुलाई 2014 (12:22 IST)

अधिकारियों ने सोशल मीडिया की बारीकियां सीखीं

अधिकारियों ने सोशल मीडिया की बारीकियां सीखीं -
FILE
नई दिल्ली। 59 मंत्रालयों के करीब 150 कर्मचारियों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सरकार के संदेश और जानकारियों के प्रसार के लिए फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब और ब्लॉगों के उपयोग की बारीकियां सीखीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए संवाद स्थापित करने के मामले में खुद एक उदाहरण पेश किया है। ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ‘न्यू मीडिया विंग’ ने यहां सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित की।

इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण सचिव बिमल जुल्का ने कहा कि इंटरनेट तेजी से मुख्यधारा बनता जा रहा है। जुल्का ने मंत्रालयों से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित सोशल मीडिया संचार हब का उपयोग करने का अनुरोध किया। (भाषा)