जाकिर नाईक के खिलाफ गैर जमानती वारंट
मुंबई। विशेष पीएमएलए अदालत ने अवैध धन को वैध बनाने के मामले में इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ गुरुवार को एक गैर जमानती वारंट जारी किया। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में याचिका दाखिल कर नाईक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी। इसके पूर्व नाईक को अदालत में हाजिर होने के लिए कई सम्मन भेजे गये लेकिन वह हाजिर नहीं हुए।
अदालत को बताया गया कि जाकिर से अवैध धन को वैध बनाने के संबंध में पूछताछ करनी है। निदेशालय ने पिछले दिसंबर माह में जाकिर और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के डर से 51 वर्षीय नाईक साउदी अरब भाग गया।
पिछले वर्ष ढाका में आतंकवादी हमला करने वाले ने कहा कि वह नाईक के भाषण से प्रभावित होकर हमला किया। (वार्ता)