• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Zakir Naik, Home Minister Rajnath Singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (16:42 IST)

जांच के बाद होगी जाकिर नाइक पर कार्रवाई : राजनाथ

जांच के बाद होगी जाकिर नाइक पर कार्रवाई : राजनाथ - Zakir Naik, Home Minister Rajnath Singh
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथसिंह ने मुस्लिम धर्म प्रचारक डॉक्टर जाकिर नाइक के कथित भड़काऊ भाषणों पर कहा कि सरकार की इस पर नजर है और अधिकारियों को आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाने को कहा गया है। सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से कहा कि जाकिर के भाषणों की जांच की जा रही है। कानूनी रूप से जो भी उचित होगा, किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार का सवाल है, आतंकवाद से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश की मीडिया के अनुसार ढाका में हाल में हुए आतंकवादी हमले में शामिल रहे दो संदिग्ध जाकिर के भाषणों से से प्रेरित थे। इसके बाद से गुप्तचर एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। महाराष्ट्र सरकार जाकिर के भाषणों की जांच का आदेश पहले ही दे चुकी है। शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और तथा गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू भी जाकिर के खिलाफ कार्रवाई की बात कह चुके हैं। इससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार जाकिर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 
 
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख 50 वर्षीय जाकिर नाइक ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह आतंकवाद और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ है। उसके बारे में जो भी वीडियो दिखाए जा रहे हैं, वे असली नहीं हैं, उनमें छेड़छाड़ की गई है। जाकिर इस समय हज करने सऊदी अरब गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शिया मुसलमानों के पवित्र स्थान पर धमाके में 35 मरे