शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. youth congress leader suggestion to Rahul Gandhi
Written By
Last Updated :तिरुवंतपुरम , मंगलवार, 21 मार्च 2017 (15:54 IST)

राहुल से किसने कहा, कांग्रेस नहीं संभलती है तो हट जाओ...

राहुल से किसने कहा, कांग्रेस नहीं संभलती है तो हट जाओ... - youth congress leader suggestion to Rahul Gandhi
तिरुवंतपुरम। केरल में युवा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि अगर वह आगे रह कर पार्टी की अगुवाई नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें हट जाना चाहिए।
 
एक फेसबुक पोस्ट में राज्य युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सीआर महेश ने कहा, 'अगर राहुल को आगे रह कर पार्टी की अगुवाई करने में दिलचस्पी नहीं है तो उन्हें हट जाना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा, 'आपको अपनी आखें खुली रखनी चाहिए और देखना चाहिए कि पूरे देश में फैली राजनीतिक पार्टी की जड़ें अब उखड़ रही हैं।' उन्होंने कहा कि केरल छात्र संघ के समर्थन से एक राष्ट्रीय नेता बनने वाले सीडब्ल्यूसी के सदस्य एके एंटनी नयी दिल्ली में लगातार एक मौनी बाबा बने हुए हैं।
 
पूर्व में केपीसीसी अध्यक्ष वी एम सुधीरन के इस्तीफे का हवाला देते हुए महेश ने कहा कि केपीसीसी पिछले दो सप्ताहों से ऐसे समय में नेतृत्वविहीन है जब राज्य में माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार के खिलाफ लोगों का अभियान चल रहा है।
 
महेश ने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कांग्रेस गंभीर संकट का सामना कर रही है लेकिन नेतृत्व मूकदर्शक बना हुआ है। (भाषा)