मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Jolt to Sri Sri in Ayodhya case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (11:32 IST)

श्रीश्री को अयोध्या मामले में बड़ा झटका, योगी ने दिया यह बयान...

श्रीश्री को अयोध्या मामले में बड़ा झटका, योगी ने दिया यह बयान... - Yogi Jolt to Sri Sri in Ayodhya case
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि अयोध्या मामले का हल बातचीत से निकलने की कोई उम्मीद नहीं है। योगी के इस बयान से श्रीश्री रविशंकर की मुहिम को बड़ा झटका लगा है।  
 
उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हो रही है। बातचीत से इस मामले का हल निकलने की कोई उम्मीद नहीं है। यह मामला बातचीत से हल होना होता तो हो गया होता।
 
योगी ने कहा कि बातचीत में सरकार कोई पक्ष नहीं है और उन्हें फॉर्मूले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि श्रीश्री ने बुधवार को अयोध्या मामले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। 

श्रीश्री रविशंकर आज अयोध्या में हैं और वे यहां राम मंदिर मामले पर सभी पक्षों से चर्चा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को अयोध्या विवाद बातचीत से हल करने का सुझाव दिया था। कोर्ट 5 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगी। इसके एक दिन बाद अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने की 25 वीं बरसी है। 

श्रीश्री रविशंकर के नजदीकी सूत्रों के अनुसार वह पक्षकार धर्मदास, निर्मोही अखाड़ा के प्रतिनिधि, श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास, सदस्य राम विलास दास वेदान्ती, बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी और हाजी महबूब से मिलेंगे। वह बातचीत के जरिये इस विवाद के निपटारे की कोशिश में लगे हैं।
 
हालांकि उनके प्रयासों को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से करारा झटका मिला है। दोनों ने साफ कह दिया है कि मसले का हल केवल उच्चतम न्यायालय से होगा। बातचीत हल करने की सम्भावना अब समाप्त हो गई है। मामला अब काफी बढ़ गया है। कुछ लोग बातचीत और सुलह-समझौते की बात कर केवल सुर्खियां बटोर रहे हैं।