शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath gorakhpur byelection
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 10 मार्च 2018 (20:18 IST)

सपा-बसपा के योग ने बढ़ाई योगी की चिंता

सपा-बसपा के योग ने बढ़ाई योगी की चिंता - Yogi Adityanath gorakhpur byelection
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा का उपचुनाव भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण बन गया है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। सपा-बसपा का एक साथ आना भी योगी के लिए चिंता का कारण है। 
 
इसकी मुख्य वजह है कि गोरखपुर सीट से योगी 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं और दूसरी तरफ सपा-बसपा गठजोड़ भी बीजेपी के लिए चिन्ता का कारण बना हुआ है। गोरखपुर सीट पर अगर नजर हालें तो 1952 में पहली बार गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुआ और कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इसके बाद गोरक्षनाथ पीठ के महंत दिग्विजयनाथ 1967 में निर्दलीय चुनाव जीता।
 
दिग्विजयनाथ के बाद 1970 में योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ ने निर्दलीय जीत दर्ज की। इसके बाद से योगी लगातार इस सीट पर जीतते रहे हैं। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद योगी ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया और अब उपचुनाव में गोरखपुर सीट पर भाजपा से उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला हैं। 
 
सपा-बसपा गठजोड़ के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है। बताते  चलें कि गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान 11 मार्च को होगा। चुनावों के परिणाम की घोषणा 14 मार्च को होगी।