गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wrestler's Protest News : Delhi police to file FIR against brijbhushan sharan singh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (15:24 IST)

मुश्किल में ब्रजभूषण शरण सिंह, पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

मुश्किल में ब्रजभूषण शरण सिंह, पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस - Wrestler's Protest News : Delhi police to file FIR against brijbhushan sharan singh
Wrestler's Protest News : महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह पर FIR दर्ज करने के लिए तैयार है। सॉलिसीटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली पुलिस पहलवानों की शिकायत पर आज FIR दर्ज करेगी। इससे ब्रजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है।
 
सुनवाई के दौरान पहलवानों की ओर से पेश हुए कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि पहलवानों को धमकी के सबूत मिले हैं। शिकायतकर्ता को दिल्ली से बाहर भेजना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से नाबालिग पहलवान को सुरक्षा देने को कहा। पुलिस ने हलफनामा भी देने को कहा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई दिग्गज पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर है। क्रिकेटर कपिल देव, नीरज चोपड़ा, अभिनव बिंद्रा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली 7 महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस तथा अन्य को नोटिस जारी किए हैं।
 
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलों पर संज्ञान लिया कि यौन शोषण के आरोपों के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पीठ ने कहा कि नोटिस जारी किया जाता है। इसे शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करें।
 
अदालत ने पहचान जाहिर न करने के लिए न्यायिक रिकॉर्ड से सात शिकायतकर्ता पहलवानों के नाम हटाने का निर्देश भी दिया। शीर्ष महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि उनका डब्ल्यूएफआई के चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है और वे अपने उन आरोपों की उचित जांच की मांग पर जोर देती रहेंगी कि सिंह ने महिला एथलीटों का यौन शोषण किया है।
ये भी पढ़ें
राजनाथ ने किया SCO सदस्य देशों से आतंकवाद को खत्म करने का आग्रह