• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. why manipur government cancles permission of swati maliwal
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जुलाई 2023 (07:46 IST)

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को क्यों नहीं मिली मणिपुर दौरे की इजाजत

Swati Maliwal
Manipur news : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि मणिपुर सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मिलने के लिए राज्य की यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। मालीवाल, 23 जुलाई को मणिपुर के दौरे पर जाने वाली थी।
 
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अपनी यात्रा के बारे में पत्र लिखा था। मालीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखकर इस मामले में कदम उठाने का आग्रह किया था।
 
मणिपुर के डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि वह वहां की स्थिति का आकलन करने और तथ्यान्वेषी रिपोर्ट सौंपने के लिए 23 जुलाई को राज्य का दौरा करने की योजना बना रही हैं।