गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did the police enter Tejashwi yadav house
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (10:03 IST)

सुबह तेजस्वी के घर में क्रिकेट खेल रहे थे चेतन आनंद, रात में आ गई पुलिस और फिर...

सुबह तेजस्वी के घर में क्रिकेट खेल रहे थे चेतन आनंद, रात में आ गई पुलिस और फिर... - Why did the police enter Tejashwi yadav house
Bihar Floor Test : बिहार में आज फ्लोर टेस्ट है। नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है। ऐसे में यहां सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को यहां बडा ड्रामा देखने को मिल सकता है। आरजेडी के कुछ विधायकों के गायब होने की भी खबर है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कल सुबह चेतन आनंद तेजस्वी के घर में क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन राजद विधायक चेतन आनंद को ढूंढते हुए पुलिस पटना में तेजस्वी यादव के घर पहुंच गई। अचानक पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पटना पुलिस के पहुंचने पर सियासी हलचल तेज हो गई। मीडिया का भी जमावड़ा लग गया। पहले तो कई लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक तेजस्वी यादव के आवास में पटना पुलिस क्यों घुसी। लेकिन एक शिकायती चिट्ठी के सामने आते ही मामला साफ हो गया। राजद के एक विधायक के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई किडनैप हो गए हैं। उन्हीं की तलाश में पुलिस तेजस्वी यादव के घर में घुसी थी।

पुलिस को चेतन आनंद की तलाश : दरअसल पटना पुलिस के आला अफसर फोर्स के साथ राजद के शिवहर विधायक चेतन आनंद की तलाश में तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे थे। इस दौरान तेजस्वी आवास के अंदर और बाहर खलबली मच गई। बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद शिवहर से राजद के विधायक हैं। बाकी विधायकों की तरह वो भी तेजस्वी यादव की बाड़बंदी की रणनीति का हिस्सा थे। लेकिन उनके भाई ने अचानक पटना के पाटलीपुत्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई अचानक लापता हो गए हैं। बता दें कि बिहार में आज विधानसभा में नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट होना है। बताया जा रहा है कि जेडीयू और आरएलडी के कुछ विधायक मीटिंग से गायब हुए है। कुछ के फोन नंबर बंद आ रहे हैं। ऐसे में फ्लोर टेस्ट में बडे ड्रामा के आसार नजर आ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑइल के दाम घटे, जानिए पेट्रोल डीजल के ताजा दाम