हार के बाद भी बन सकते हैं मोदी के मंत्री, यूपी से टीम मोदी में शामिल हो सकते हैं यह दिग्गज
नई दिल्ली। वाराणसी से सासंद नरेन्द्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी अपने मंत्रिमंडल में मनोज सिन्हा को शामिल कर सकते हैं। सिन्हा को गाजीपुर में हार का सामना करना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मिलकर मंत्रिमंडल के भावी स्वरूप को लेकर खाका तैयार कर लिया है। कहा जा रहा है कि आज शाम तक भावी मंत्रियों को इसकी जानकारी भी दे दी जाएगी।
यूपी में भाजपा ने 64 सीटें जीती है, ऐसे में यहां से कई लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इस समय उन सभी दिग्गजों की निगाहें दिल्ली पर लगी हुई है जो मोदी सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं।
मोदी के साथ ही राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, मनोज सिन्हा और अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। मनोज सिन्हा को राज्यसभा के जरिए संसद भेजा जा सकता है। हेमा मालिनी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। रीता बहुगुणा जोशी, संजीव बालियान आदि नेताओं को भी मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।