शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Where is Chidambaram
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2019 (19:03 IST)

कहां हैं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, CBI और ED दोनों को है तलाश

कहां हैं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, CBI और ED दोनों को है तलाश - Where is Chidambaram
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार को भी उन्हें INX मीडिया मामले में गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं मिल सकी। CBI और ED मंगलवार से ही चिदंबरम को तलाश रही है। ऐसे में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि चिदंबरम कहां छिपे हैं।
 
CBI और ED की टीम पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की तलाश कर रही है, लेकिन वे अपने घर पर नहीं है। गिरफ्तारी के डर से वे गायब हो गए हैं। उनका फोन भी बंद है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिदंबरम मंगलवार शाम तक सुप्रीम कोर्ट में ही थे और रात 8 बजे तक तो उनका फोन भी चालू था। एक कार में वह अपने घर के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही कार बदलकर कहीं और निकल गए।
 
चिदंबरम साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के एयरसेल मैक्सिस सौदे और आईएनएक्स मीडिया के तीन सौ पांच करोड़ रुपए संबंधी मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। यह सौदे उस समय के हैं जब वे संप्रग सरकार में वित्त मंत्री थे और विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के तहत मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़ें
डरपोक कौन, चिदंबरम या मोदी-शाह?