Corona virus को लेकर पश्चिमी नौसेना ने कसी कमर
कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर देशभर में भय का माहौल बना हुआ है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 81 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के प्रमुख 30 हवाई अड्डों पर COVID-19 के संक्रमण को देखते हुए अलग से स्क्रीनिंग कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।
भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने मुंबई घाटकोपर में 100 बिस्तरों वाला कैंप लगाया। इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, डब्ल्यूएनसी की टीम ने ईरान से मुंबई लाए गए 44 भारतीय नागरिकों को इसमें स्थानांतरित किया और उनकी जांच की गई।
इन्हें 2 हफ्ते तक चिकित्सा निगरानी में रखा गया। देशभर में फैले भय के बीच पश्चिमी नौसेना कमान हर तरह से मुस्तैद है और हर जगह हर सामग्री पहुंचा रही है।