सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Rangpanchami's homage in Indore canceled
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (23:13 IST)

इंदौर में रंगपंचमी पर Corona Virus का साया, निरस्‍त हुई गेर

इंदौर में रंगपंचमी पर Corona Virus का साया, निरस्‍त हुई गेर - Rangpanchami's homage in Indore canceled
कोरोना वायरस (Corona virus) का असर रंगपंचमी पर निकलने वाली परंपरागत गेर पर भी पड़ रहा है। यही कारण है कि इंदौर शहर और जिले में रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी। साथ ही आज होने वाले बजर बट्टू सम्मेलन को भी निरस्त कर दिया गया है।

एडीएम बीबीएस तोमर ने बताया है कि सभी ग़ैर आयोजकों से चर्चा उपरांत सभी की सहमति से लोकहित एवं जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आयोजकों ने गेर को निरस्त करने का फ़ैसला किया है। आम नागरिकों के स्वास्थ्य के हित में लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक एवं सराहनीय है।