#Webviral फेसबुक के प्राइवेसी मैसेज का सच नहीं जानना चाहेंगे आप...
आजकल बहुत से लोगों की फेसबुक वॉल पर एक प्राइवेसी मैसेज पोस्ट किया हुआ दिखता है। कई लोग बिना उसकी सच्चाई जाने मैसेज कॉपी कर के उसे अपनी एफबी वॉल पर पोस्ट कर रहे हैं। अगर आप भी अपनी निजता को लेकर परेशान है तो घबराने की जरूरत नहीं यह अफवाह है।
यह पहली बार नहीं है जब 'फेसबुक प्राइवेसी नोटिस स्कैम' ने सोशल मीडिया का बदसूरत चेहरा दिखाया है। हालांकि, यह मैसेज बहुत हद तक सही लगता है, लेकिन यह अफवाह ही है। इसमें दावा किया गया कि यूजर के कंटेंट को प्रोटेक्ट किया जाएगा, उसके प्राइवेट पोस्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। जबकि फेसबुक की ऐसी कोई नीति नहीं है।
ऐसी अफवाह साल 2012, 2014 और 2015 में भी सोशल मीडिया में फैली थी। नए मैसेज में लिखा है- मैं फेसबुक या उससे जुड़े किस भी संस्था को अतीत में या भविष्य में पोस्ट की गई मेरी तस्वीर, जानकारी या पोस्ट को उपयोग करने की इजाजत नहीं देता हूं। इस प्रोफाइल का कंटेंट निजी है और इसमें गोपनीय सूचनाएं हैं। निजता का उल्लंघन करना कानूनन दंडनीय है।
फेसबुक ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है इसलिए यदि आप भी इस मैसेज को पढ़ कर चिंता कर रहे हैं तो जान ले कि ऐसा कुछ भी नहीं है।