• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2019 (10:06 IST)

मौसम अपडेट : उत्तर भारत को मिली गर्मी से राहत, जानिए कैसा है आज यहां का मौसम

मौसम अपडेट : उत्तर भारत को मिली गर्मी से राहत, जानिए कैसा है आज यहां का मौसम - Weather updates,
वायु तूफान की वजह से इस समय दिल्ली-एनसीआर में काफी अधिक नमी पहुंच रही है। 16 और 17 जून को आंधी और हल्की बारिश आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले 7 दिनों तक आंधी, बादल और बरसात का क्रम चलता रहेगा। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है।
 
वायु तूफान के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, राजस्थान और पंजाब की हवा में भी नमी आएगी। 2 दिन बाद अगले 2 दिनों तक हल्की आंधी आएगी। गुरुवार को भी गर्मी के तेवर अपेक्षाकृत हल्के ही रहे। वायु तूफान की वजह से इस समय दिल्ली-एनसीआर में काफी अधिक नमी पहुंच रही है। 
 
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले 7 दिनों तक आंधी, बादल और बरसात का क्रम चलता रहेगा। बुधवार की आंधी के बाद मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज हुई हैं। अगले 2 दिन उमसभरी गर्मी रहेगी। इस दौरान कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है, लेकिन 16 जून से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
 
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि तापमान में इस सप्ताहांत तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवात के परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार से मौसम प्रभावित होने की संभावना है।
 
गुरुवार को सुबह के समय दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही लगी रही। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही बादल गायब हो गए। लेकिन तेज गति से बह रही नम हवाओं के चलते तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। हवा की गति बढ़ने के चलते दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है। हवा पहले के मुकाबले साफ-सुथरी हुई है।