साड़ी पहनी महिला को होटल में नहीं मिली एंट्री, जानिए क्यों
नई दिल्ली। आज दोपहर से ही ट्विटर पर #Saree ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह यह है कि एक वायरल वीडियो में महिला को दिल्ली के एक रेस्टॉरेंट में प्रवेश से सिर्फ इसलिए रोका गया, क्योंकि उसने साड़ी पहनी थी। महिला ने अपने साथ हुई इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद से ये मुद्दा गरम हो चुका है।
वायरल वीडियो में महिला रेस्टोरेंट मेंबर्स से ये पूछती हुई नजर आ रही है कि मुझे दिखाओ कहा लिखा है कि साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में आने की अनुमति नहीं है। महिला कर्मचारियों से ड्रेस कोड नियम के बारे में पूछती है और इसे लिखित में इस नियम को दिखाने को कहती है।
वीडियो में वही एक महिला कमर्चारी को बोलते हुए सुना जा सकता है कि हम सिर्फ स्मार्ट ऑउटफिट वालो को ही एंट्री देते हैं। इस पर वीडियो रिकॉर्ड करने वाली महिला पूछती है कि स्मार्ट आउटफिट क्या होता है कृपया मुझे बताएं। कृपया स्मार्ट पोशाक को परिभाषित करें ताकि मैं साड़ी पहनना बंद कर दूं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने रेस्टॉरेंट की जमकर निंदा की। रेस्टोरेंट मैनेजमेंट टीम से इस स्मार्ट ऑउटफिट कोड को लेकर और इस भेदभावपूर्ण बर्ताव को लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं।