रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. water on railway tracks, These trains cancled
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (09:25 IST)

बारिश का कहर, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर...

बारिश का कहर, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर... - water on railway tracks, These trains cancled
जयपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के कटियार मंडल पर मूसलाधार बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 
 
ALSO READ: बाढ़ से तबाही, पानी-पानी असम, बिहार और बंगाल
उत्तर पश्विम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार बारिश के कारण गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा 18 से 20 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 15909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ रेलसेवा 17 से 20 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी, गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर रेलसेवा 19 अगस्त को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि रेल ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण रेल सेवा बाधित हुई है।
 
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी रेलसेवा 20 अगस्त को, गाड़ी संख्या 25631, बीकानेर/मेडता रोड-गुवाहाटी गाड़ी संख्या 25632, मेडता रोड-बीकानेर रेलसेवा 21 अगस्त को और गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर रेलसेवा 18 से 20 अगस्त तक रद्द रहेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कसेगी पाकिस्तान पर लगाम, एलओसी के पास 100 बंकर...