गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. warning to central minister's wife
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 17 अगस्त 2016 (13:38 IST)

मंत्री वीके सिंह की पत्नी को धमकी, मांगे 2 करोड़

central minister's wife
नई दिल्ली। पूर्व थलसेनाध्यक्ष एवं केन्द्र सरकार में मंत्री वीके सिंह की पत्नी को एक व्यक्ति ने ब्लैकमेलिंग की नीयत से धमकी दी है और दो करोड़ रुपए की मांग की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। 
 
केन्द्रीय मंत्री सिंह की पत्नी ने भारती सिंह ने प्रदीप चौहान नामक एक व्यक्ति के खिलाफ राजधानी के तुगलग रोड थाने में ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है। हरियाणा के रहने वाले चौहान ने धमकी दी है कि यदि उसे दो करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह गत 6 अगस्त को भारतीसिंह के साथ हुई उसकी बातचीत को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर देगा और सिंह का राजनीतिक करियर तबाह कर देगा। 
 
चौहान वीके सिंह के परिजनों का परिचित है। एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि वह भारती सिंह भतीजे का दोस्त है। श्रीमती सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदीप के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है, जिससे वह नुकसान पहुंचा सकता है।