गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSNL के 78300 व MTNL के 14378 कर्मचारियों ने VRS के लिए आवेदन किया
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (08:08 IST)

BSNL के 78300 व MTNL के 14378 कर्मचारियों ने VRS के लिए आवेदन किया

BSNL | BSNL के 78300 व MTNL के 14378 कर्मचारियों ने VRS के लिए आवेदन किया
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) योजना मंगलवार यानी 3 दिसंबर को बंद हो गई।
अधिकारियों के अनुसार दोनों कंपनियों के कुल 92,700 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। इसमें बीएसएनएल के 78,300 कर्मचारियों और एमटीएनएल के 14,378 कर्मचारियों ने आवेदन किया है।
 
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि सभी सर्कलों से मिली जानकारी के अनुसार योजना बंद होने के समय तक करीब 78,300 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। यह हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। हम करीब 82,000 कर्मचारियों की संख्या घटने की उम्मीद कर रहे हैं। वीआरएस के लिए आवेदन करने वालों के अलावा 6,000 कर्मचारी ऐसे हैं, जो सेवानिवृत्त हो गए हैं।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों ने वीआरएस के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर तय की गई थी। एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि कंपनी के कुल 14,378 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। हमारा लक्ष्य 13,650 कर्मचारियों का था।
 
कुमार ने कहा कि इससे हमारा वार्षिक वेतन बिल 2,272 करोड़ रुपए से घटकर 500 करोड़ रुपए रह जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास 4,430 कर्मचारी बचेंगे, जो परिचालन के लिए पर्याप्त हैं।
ये भी पढ़ें
Income tax department ने नवंबर तक 1.46 लाख करोड़ रुपए का कर रिफंड किया