• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya loan default case
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (07:31 IST)

विजय माल्या को झटका, जब्त होगा खाता...

Vijay Mallya
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईडीबीआई कर्ज अदायगी में चूक के मामले में एक आदेश जारी कर मुश्किलों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या तथा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में उनके सहायकों के खाते जब्त करने का आदेश जारी किया है।
 
अदालत ने पिछले सप्ताह जांच में सहायता के लिए ब्रिटेन के अनुरोध पत्र जारी करने के एजेंसी के अनुरोध को भी मंजूर कर लिया था। अदालत ने उन खातों की जांच के लिए अनुरोध पत्र जारी करने का भी निर्देश दिया है।
 
सीबीआई के अनुसार, किंगफिशर एयरलाइंस को 1300 करोड़ रुपए के कर्ज की मंजूरी देने और कर्ज वितरण की प्रक्रिया में आईडीबीआई अधिकारियों की तरफ से कई गडबड़ियां की गईं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट! बाढ़ से हाल बेहाल, अधिक बारिश से यहां बढ़ सकती है परेशानी