शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, Kingfisher House
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2017 (00:04 IST)

विजय माल्या के किंगफिशर हाउस, गोवा विला को नहीं मिला खरीदार

विजय माल्या के किंगफिशर हाउस, गोवा विला को नहीं मिला खरीदार - Vijay Mallya, Kingfisher House
मुंबई। विजय माल्या की दो ऑलीशान संपत्तियों के लिए भी कोई खरीदार सामने नहीं आया। यहां किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला को एक बार फिर से नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन यह विफल रही। इनके लिए एक भी बोली नहीं आई।
भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के गठजोड़ ने दोनों संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य में 10 प्रतिशत की कटौती की थी। बैंकों के गठजोड़ को एयरलाइन से हजारों करोड़ रुपए के कर्ज की वसूली करनी है। यह एयरलाइन 2012 में खस्ता वित्तीय हाल के बाद बंद हो गई थी।
 
किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्ववर्ती मुख्यालय किंगफिशर हाउस के लिए आरक्षित मूल्य 103.5 करोड़ रपए रखा गया था, जबकि गोवा की किंगफिशर विला के लिए यह 73 करोड़ रुपए था। माल्या करीब एक साल से ब्रिटेन में हैं। 
 
भारत में उनके खिलाफ समन जारी किए जा चुके हैं लेकिन वह यहां पेश नहीं हुए। कई बैंकों ने उनके खिलाफ वसूली की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं कुछ बैंकों ने माल्या को जान-बूझकर चूक करने वाला यानी विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया है। 
 
पिछले सप्ताह माल्या ने कई ट्वीट कर कहा था कि किंगफिशर एयरलाइंस के विफल होने की वजह खराब इंजन थे। यह चौथा मौका है जबकि किंगफिशर हाउस की नीलामी विफल हुई है। वहीं तीसरी बार किंगफिशर विला को कोई खरीदार नहीं मिल पाया। 
 
बैंकों की ओर से इन दोनों संपत्तियों की नीलामी एसबीआई कैप ट्रस्टी ने आयोजित की थी। माल्या पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक जैसे रिणदाताओं को 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। (भाषा)   
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रम्प ने छह मुस्लिम देशों के 'बैन' आदेश पर हस्ताक्षर किए