• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, CBI, ED, Red Corner Notice
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 मई 2016 (00:00 IST)

विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई का 'रेड कॉर्नर' नोटिस

Vijay Mallya
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करके उसे इंटरपोल के पास भेज दिया है। 
अब इसे इंटरपोल ब्रिटेन में जारी करेगा। इससे पहले ईडी ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई मुख्यालय में भी एक पत्र भेजा था।
 
इसके अलावा बैंकों से कर्ज लेकर वापस न करने के मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने माल्या के शेयरों को फ्रीज करने की योजना भी बनाई है। 
 
ईडी का यह फैसला ब्रिटिश सरकार के उस जवाब के ठीक अगले दिन आया है जिसमें कहा गया था कि माल्या को भारत को सौंपा नहीं जा सकता, क्योंकि उनके पास ब्रिटेन का रेजि‍डेंसी परमिट 1992 से ही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी को मैंने जानबूझकर निशाना बनाया : मिशेल