सत्येंद्र जैन पर फिर वीडियो अटैक, भाजपा का सवाल- जेल में हैं या रिसार्ट में छुट्टी पर
नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन पर हमला करते हुए बुधवार को एक बार फिर वीडियो जारी किया। तिहाड़ जेल के सूत्रों के हवाले से जारी इस वीडियो में दावा किया गया कि सत्येंद्र जैन को जेल में अच्छा खाना मिल रहा है।
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने बुधवार सुबह सत्येंद्र जैन का जेल में खाना खाते हुए यह वीडियो शेयर किया। उन्होंने साथ में ट्वीट कर कहा, 'मीडिया से एक और वीडियो! बलात्कारी से मालिश करने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट कहने के बाद, सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है! परिचारक उसे भोजन परोसते हैं जैसे कि वह छुट्टी पर किसी रिसॉर्ट में हो! केजरीवाल जी ने सुनिश्चित किया कि हवालाबाज को वीवीआईपी मजा मिले न कि सजा!
दावा किया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन का वजह 8 किलो बढ़ गया है। हालांकि जैन के वकीलों का कहना है कि जेल में अच्छा खाना नहीं मिलने की वजह से उनका वजन 28 किलो कम हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ में सजा काट रहे हैं। हाल ही में उनका जेल में मसाज का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें फीजियोथेरेपी दी जा रही है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में जेल अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया था कि मसाज देने वाला फीजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि रेप का दोषी है।
Edited by : Nrapendra Gupta
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया