गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vice Presidential Election, Gopal Krishna Gandhi, Meera Kumar
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2017 (00:01 IST)

गोपालकृष्ण गांधी को मीरा कुमार से अधिक वोट मिले

गोपालकृष्ण गांधी को मीरा कुमार से अधिक वोट मिले - Vice Presidential Election, Gopal Krishna Gandhi, Meera Kumar
नई दिल्ली। विपक्ष के उम्मीदवार को यद्यपि उपराष्ट्रपति चुनाव में जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विपक्ष ने आज कहा कि गोपालकृष्ण गांधी को राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को मिले वोटों से अधिक मत मिले हैं।
 
कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने इस ओर इशारा किया कि विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में 225 वोट मिले थे जबकि उपराष्ट्रपति चुनाव में गांधी को 244 वोट मिले।
 
उन्होंने कहा कि वोटों की संख्या 19 बढ़ गई है। यह अच्छी चीज है कि वोट घटने की बजाय बढ़े हैं। आजाद ने यह भी दावा किया कि सत्ताधारी राजग ने ‘सभी विपक्षी दलों से सम्पर्क करके’ अपने उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू के लिए समर्थन मांगा था।
 
उन्होंने कहा कि सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद पिछले करीब 20 दिनों में राष्ट्रपति चुनाव के बाद हमारी (वोटों की) संख्या बढ़ी है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी विपक्षी उम्मीदवार को मिले वोटों से संतोष जताया जो कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बढ़ा है।
 
उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को दो विचारधाराओं के बीच एक राजनीतिक लड़ाई बताया। आजाद और येचुरी दोनों ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपने- अपने सांसदों के वोटिंग स्वरूप पर ध्यान देंगे। 
 
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने देश का अगला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर नायडू को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वे संविधान और संवैधानिक नैतिकता को बरकरार रखेंगे और राज्यसभा के सभापति के तौर पर सभी दलों के प्रति उदार रहेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आमिर खान को बीएमसी ने दिया झटका