शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. VG Siddharth Home Minister Amit Shah,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (16:01 IST)

वीजी सिद्धार्थ को ढूंढने के लिए सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह से मांगी मदद

वीजी सिद्धार्थ को ढूंढने के लिए सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह से मांगी मदद - VG Siddharth Home Minister Amit Shah,
नई दिल्ली। भाजपा की कर्नाटक इकाई के सांसदों के एक समूह ने शोभा करान्दलाजे की अगुवाई में गृहमंत्री अमित शाह से मंगलवार को मुलाकात की और कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के लापता संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का पता लगाने में केंद्र से मदद मांगी।
 
करान्दलाजे ने गृहमंत्री को बताया कि सिद्धार्थ उनके उडुपी-चिकमंगलूर संसदीय क्षेत्र के निवासी हैं और वे कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से 29 जुलाई से लापता हैं। राज्य सरकार नेत्रावती पुल इलाके में पहले ही तलाश अभियान शुरू कर चुकी है।
उन्होंने शाह को दी अर्जी में कहा कि कर्नाटक के तटीय इलाके में बारिश होने की वजह से नदी में पानी गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और कर्नाटक में मौजूदा मौसमी स्थितियों के चलते तेजी से तलाश अभियान चलाने में मुश्किल हो रही है, इसलिए मैं खोज अभियान के लिए आपसे तटरक्षकों, केंद्रीय बलों एवं हेलीकॉप्टरों को भेज कर कर्नाटक सरकार की मदद करने का अनुरोध करती हूं। 
 
शाह से मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद नलिन कुमार कतील, कराडी सांगन्ना, भगवंत खुबा, बीसी गाथी गौड़ा और वाई देवेंद्रप्पा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
राज्यपाल लालजी टंडन के पदभार ग्रहण करने के बाद मप्र में सियासी हलचल तेज