गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vandalism with children, fed chili on suspicion of theft, made to drink urine
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अगस्त 2023 (12:28 IST)

यूपी में दो मासूम बच्चों के साथ बर्बरता, चोरी की शंका में मिर्ची खिलाई, पेशाब पिलाया, इंजेक्‍शन लगाया

यूपी में दो मासूम बच्चों के साथ बर्बरता, चोरी की शंका में मिर्ची खिलाई, पेशाब पिलाया, इंजेक्‍शन लगाया - Vandalism with children, fed chili on suspicion of theft, made to drink urine
लोगों के साथ तरह तरह की बर्बरता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब यूपी के सिद्धार्थनगर में 2 बच्चों को चोरी की शंका में बुरी तरह पीटा गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बच्‍चों को जबरन मिर्ची खिलाई और पेशाब पीने को मजबूर किया। हैरान करने वाली बात है कि दोनों बच्चे की उम्र 10 और 15 साल है।

पिटाई के दौरान बच्चे दर्द से चीखते रहे, रोते रहे। लेकिन प्रताड़ित करने वाले आरोपियों की रुह तक नहीं कांपी। उन्‍होंने बच्चों की पैंट उतार कर उन्हें कोई इंजेक्शन भी लगाया है, हालांकि किस चीज का इंजेक्‍शन लगाया गया इसकी जानकारी नहीं लग सकी है।

सोशल मीडिया में इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। घटना इतनी वीभत्स है कि उसे दिखाया नहीं जा सकता। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना 4 अगस्त की है। सिद्धार्थनगर के पथरा बाजार थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहे के पास की है। वीडियों में दोनों बच्चे हरी मिर्च खाते और बोतल में भरा पेशाब पीते दिख रहे हैं। बच्चों को प्रताड़ित करते कुछ लोगों की आवाज़ आ रही है, जो ऐसा न करने पर बच्चों को पीटने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। कह रहे हैं, 'मूत पी, पूरा पी' बच्चे डरके मारे वो सब कर रहे हैं।

एक और वीडियो में बच्चों के हाथ पीछे बंधे हुए दिख रहे हैं। उन्हें किसी ने पैर से दबाकर लेटाए रखा है। पैंट निकाल कर कोई इंजेक्शन लगाया जा रहा है। उसके बाद उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची रगड़कर डाली जा रही है। बच्चे रो रहे हैं, लेकिन किसी को तरस नहीं आ रहा है। बच्चों के परिवार ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Edited By navin rangiyal
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस 2023 थीम क्या है? 76वां या 77वां स्वतंत्रता दिवस?