• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. uttarkashi tunnel rescue : platform of drilling machine repaired
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (09:08 IST)

Uttarkashi Tunnel rescue : ठीक हुआ ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म, ड्रिलिंग शुरू होने का इंतजार

uttarkashi tunnel rescue operation
Uttarkashi Tunnel rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 13 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के कार्य में शुक्रवार को ड्रिलिंग मशीन के प्लेटफॉर्म को ठीक कर लिया गया है। अब टनल में मुड़े पाइप को काटा जाएगा। इससे पहले गुरुवार को जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन टिकी हुई है, उसमें दरारें दिखने के बाद ड्रिलिंग रोक दी गई थी।
 
बुधवार देर रात ऑगर मशीन के रास्ते में आए लोहे के गर्डर को काटने में 6 घंटे की देरी के बाद दिन में ऑपरेशन फिर से शुरू होने के कुछ घंटे पश्चात अवरोध पैदा हुआ।

PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर कहा कि अभी स्थिति काफी ठीक है। कल रात हमें 2 चीजों पर काम करना था। सबसे पहले, हमें मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन कर दिया और इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था उसे काटने का काम चल रहा है ये पूरा हो जाने के बाद हम ऑगर ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
 
उत्तराखंड के चार धाम मार्ग में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद 12 नवंबर को विभिन्न एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान शुरू होने के बाद से यह तीसरी बार है कि ड्रिलिंग कार्य रोका गया था।
 
बताया जा रहा है जिस प्लेटफॉर्म पर 25 टन की ड्रिलिंग मशीन लगी हुई है, उसे स्थिर करने के लिए ड्रिलिंग रोक दी गई। टनल में फंसे श्रमिकों को ऑक्सीजन, भोजन, पानी, दवाइयां तथा अन्य सामान सोमवार को डाली गयी पाइपलाइन के जरिए लगातार भेजा जा रहा है।
 
जब श्रमिक बाहर आएंगे, तो उन्हें 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से पुलिस एस्कॉर्ट के तहत एम्बुलेंस में उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित 41-बेड वाले विशेष वार्ड में ले जाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें अन्य चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित किया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta