गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarakhand glacier disaster updates: 26 bodies have been recovered from different places so far
Written By निष्ठा पांडे
Last Modified: सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (22:50 IST)

Uttarakhand : युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, 15 लोगों का रेस्क्यू, 171 लापता, 26 शव बरामद, 35 लोग टनल में अभी भी फंसे हुए

Uttarakhand news
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। 
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 8 फरवरी की रात 8 बजे तक हादसे में हताहत हुए लोगों में कुल 26 शव बरामद कर लिए गए हैं।
अभी करीब 171 लोग लापता हैं। वहीं 35 लोग टनल में फंसे हैं। जिन्हें तलाशने का अभियान जारी है। 7 फरवरी को कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रांतर्गत तपोवन/रैंणी में आई आपदा में पुलिस बल/एसडीआरएफ/फायर सर्विस/अर्द्धसैनिक बलों द्वारा आपदा राहत बचाव कार्य के दौरान अब तक कुल 15 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है। 
जनपद चमोली के भिन्न-भिन्न स्थानों (अलकनंदा नदी तटीय क्षेत्रों) पर सर्च ऑपेरशन कर रही टीमों द्वारा कुल 20 शवों एवं 5 मानव अंगों को क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया है।

सभी शवों को शिनाख्त हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर मोर्चरी में एवं जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग मोर्चरी में रखा गया है। तपोवन में बरामद 3 शवों की शिनाख्त हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
Uttarakhand : NTPC के पावर प्रोजेक्ट ध्वस्त, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा- लगाया जाएगा अर्लि वॉर्निंग सिस्टम