Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (11:22 IST)
अमेरिकी महिला ने तीन आरोपियों को पहचाना
नई दिल्ली। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में कथित तौर पर बलात्कार का शिकार हुई अमेरिकी महिला ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से तीन की पहचान कर ली है।
raped
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की तिहाड़ जेल में मंगलवार को पहचान परेड कराई और इस दौरान अमेरिकी महिला ने टूर गाइड, ड्राइवर और सफाईकर्मी की पहचान की, हालांकि होटल के एक कर्मचारी की वह पहचान नहीं कर सकी।
मामले की जांच में शामिल होने के लिए यह महिला कुछ दिनों पहले अमेरिका से भारत आई थी। पहचान परेड के बाद आज शाम वह स्वदेश रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने महिला को बताया कि इस मामले में जल्द आरोप दायर किया जाएगा।
इन चारों को सोमवार को गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने इनको दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सामूहिक बलात्कार की यह कथित घटना इस साल अप्रैल महीने की है। (भाषा)