Last Modified:
सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (23:09 IST)
कश्मीर में सेना को अलर्ट रखने की जरूरत : वीके सिंह
नई दिल्ली। विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुई आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वहां के लिए व्यापक रणनीति बनाने की जरूरत है।
जनरल सिंह ने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए सेना को सतर्क रहने की जरूरत है। पूर्व सेना प्रमुख ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि हड़बड़ी में किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए। उड़ी की घटना पर पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और आतंकवादियों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। (वार्ता)