• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Urdu poet Gulzar Dehlvi passed away
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (00:07 IST)

Corona से ठीक होने के बाद उर्दू कवि गुलजार देहलवी का निधन

Corona से ठीक होने के बाद उर्दू कवि गुलजार देहलवी का निधन - Urdu poet Gulzar Dehlvi passed away
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण से उबरने के 5 दिन बाद वरिष्ठ उर्दू शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का शुक्रवार दोपहर को निधन हो गया। वे एक माह बाद आयु के 94 वर्ष पूरा करने वाले थे। उनका निधन नोएडा स्थित उनके आवास पर हुआ।

बीते सात जून को उनकी कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आई थी जिसके बाद उन्हें घर वापस लाया गया।उनके बेटे अनूप जुत्शी ने कहा, सात जून को उनकी कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आई जिसके बाद हम उन्हें घर वापस लाए। आज लगभग दोपहर ढाई बजे हमने खाना खाया और उसके बाद उनका निधन हो गया।

उन्होंने कहा, वे काफी बूढ़े थे और संक्रमण के कारण काफी कमजोर भी हो गए थे। डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा।स्वतंत्रता सेनानी और जाने-माने ‘इंकलाबी’ कवि देहलवी को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक जून को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुरानी दिल्ली के गली कश्मीरियां में 1926 में जन्मे देहलवी भारत सरकार द्वारा 1975 में प्रकाशित पहली उर्दू विज्ञान पत्रिका ‘साइंस की दुनिया’ के संपादक भी रह चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तिरुपति बालाजी मंदिर में पहले दिन आया 43 लाख रुपए का चढ़ावा