• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. UPSC exams in 2015
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 मई 2016 (20:03 IST)

दिल्ली की टीना बनीं सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर

Civil service exams
नई दिल्ली। दिल्ली की टीना डाबी सिविल सेवा परीक्षा में पहले नंबर पर रही हैं जबकि जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे नंबर पर आए हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2015 के लिए आयोजित इस परीक्षा में दिल्ली की ही जसमीत सिंह संधू तीसरे नंबर पर रही हैं। 
इस परीक्षा में कुल 1078 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं जिनमें से सामान्य वर्ग के 499, अन्य पिछड़ा वर्ग के 314 , अनुसूचित जाति के 176 और अनुसूचित जनजाति के 89 उम्मीदवार शामिल हैं।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में दूसरा स्थान पर रहने वाले दक्षिण कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान को बधाई दी।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने ट्विटर पर भेजे अपने संदेश में कहा कि यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए अनंतनाग के देवीपोरा के आमिर उल शफी खान को हार्दिक बधाई। शाबास! आपके सितारे चमकते रहें और आप अपने परिवार, राज्य और देश की ख्याति को ऐसे ही बढ़ाते रहें। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकानाएं। शफी खान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के देवीपोरा गांव का रहने वाला हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमित शाह की वजह से लेट हुआ 12वीं का रिजल्ट