गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. up bjp mla sadhna singh says about bsp chief mayawati
Written By
Last Modified: रविवार, 20 जनवरी 2019 (08:47 IST)

BJP विधायक की मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा घमासान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...

BJP विधायक की मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा घमासान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल... - up bjp mla sadhna singh says about bsp chief mayawati
उत्तरप्रदेश की मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती पर की गई टिप्पणी से घमासान मच गया है।
 
सोशल मीडिया पर साधना सिंह के भाषण का वीडियो वायरल होते ही बसपा ने बीजेपी पर पलटवार किया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए साधना सिंह मायावती पर ये विवादित बातें कहीं।
 
एक जनसभा को संबोधित करते हुए साधना सिंह ने मायावती को किन्नर से भी बदतर बताते हुए कहा कि वे न महिला हैं और न पुरुष। गेस्ट हाउस कांड का हवाला देते हुए कहा कि चीरहरण होने के बाद भी वे गठबंधन कर रही हैं, जबकि बीजेपी के नेताओं ने ही उनका मान-सम्मान बचाया था।
साधना सिंह के इस बयान पर बीएसपी ने पलटवार किया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी की मुखिया लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। सपा-बसपा गठबंधन के बाद बीजेपी के नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया हैं। उन्हें आगरा और बरेली के मानसिक अस्पतालों में भर्ती होना चाहिए। (Video Courtesy: ANI)
ये भी पढ़ें
JEE Mains Result 2019 : इंदौर के ध्रुव बने ऑल इंडिया टॉपर, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी बधाई