बठिंडा में अज्ञात लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत, 9 घायल, क्या है Operation Sindoor से कनेक्शन
पाकिस्तान पर भारत की एयरस्ट्राइक के बीच बठिंडा एयरफोर्स बेस के 20 किमी दूरी पर पर एक अज्ञात लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि यह घटना ऑपरेशन सिंदूर के ठीक बाद हुई। हालांकि अब तक ऑपरेशन से इस घटना के संबंध को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब विमान गेहूं के खेतों में जा गिरा, जो गांव के रिहायशी इलाके से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। घटनास्थल बठिंडा वायुसेना अड्डे के पास है, जिसके चलते इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
कौन है घटना में मारा गया शख्स : बता दें कि मृतक की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी निवासी गोविंद (32 वर्ष) के रूप में हुई, जो एक खेतिहर मजदूर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ मजदूर स्थानीय अनाज मंडी में रात के समय मौजूद थे, जब उन्होंने एक विमान को असामान्य रूप से नीचे उड़ते देखा। इसके कुछ ही पलों बाद विमान खेतों में जा गिरा और उसमें आग लग गई। जैसे ही लोग जलते मलबे के पास पहुंचे, एक विस्फोट हुआ, जिसमें गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य लोग घायल हो गए।
वायुसेना ने घटनास्थल को घेरा : घायलों को तुरंत शहीद भाई मणि सिंह सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बठिंडा रेफर किया गया। जिला प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया है, और रक्षा कर्मियों ने क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुआ: जिला अधिकारियों और पुलिस ने विमान की पहचान या हादसे के कारणों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। बठिंडा के एसएसपी अमनदीप सिंह बराड़ ने कहा, "जांच शुरू हो चुकी है, और इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान रक्षा मंत्रालय द्वारा ही जारी किया जाएगा।" यह हादसा भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुआ, जिसके कारण सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो : बता दें कि स्थानीय लोगों ने घटनास्थल का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा करने की अपील की है। हादसे के बाद पंजाब में पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्रों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, अमृतसर आने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दिल्ली की ओर मोड़ दी गईं। जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मलबे की विमान का प्रकार और उसका स्रोत अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Edited By: Navin Rangiyal