शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UGC NEET exam cancle : What kharge tells to Narendra Modi
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2024 (08:16 IST)

UGC NET exam रद्द, पीएम मोदी से क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

modi and kharge
UGC NET exam : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूजीसी नेट और नीट परीक्षा को लेकर सवाल पूछे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, नीट परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे। ALSO READ: UGC-NET एग्जाम रद्द, गड़बड़ी के चलते फैसला, CBI करेगी जांच, 18 जून को देशभर में हुई थी परीक्षा
 
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, नीट परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे।
 
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज़्बे की जीत है। ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है, जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का प्रयास किया।
 
उन्होंने कहा ‍कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि नीट यूजी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। जब बिहार, गुजरात और हरियाणा में शिक्षा माफियाओं की गिरफ्तारियां होती हैं, तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है।
 
कांग्रेस प्रमुख ने पूछा कि नीट की परीक्षा कब रद्द होगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी नीट परीक्षा में भी अपनी सरकार की धांधली और पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लीजिए।
 
गौरतलब है कि 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की गई थी। 19 जून की रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा यह कहते हुए रद्द कर दी कि इसमें धांधली के कुछ संकेत ‍मिले हैं। परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। मामले की जांच सीबीआई करेगी।
 
इससे पहले नीट यूजी परीक्षा में धांधली को लेकर एनटीए पर सवाल खड़े हो चुके हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, क्या है अन्य राज्यों में मौसम का हाल?