• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav thackeray says, ED, CBI and IT are strong parties of NDA
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (12:51 IST)

उद्धव ठाकरे ने बताया, NDA के 3 मजबूत दल कौन से है?

Uddhav Thackeray
Uddav Thackeray on NDA : शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केवल प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (Income Tax department) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ही राजग के तीन मजबूत दल हैं।
 
ठाकरे ने राज्यसभा सदस्य एवं शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत से साक्षात्कार के दौरान मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य का दौरा तक करने के लिए तैयार नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि राजग में 36 दल हैं। केवल ईडी, सीबीआई और आयकर राजग की तीन मजबूत पार्टी हैं। अन्य दल कहां हैं? कुछ दलों का तो एक भी सांसद नहीं है।
 
ठाकरे ने दावा किया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो सरकार भाजपा के लिए राजग सरकार होती है, लेकिन चुनाव के बाद यह मोदी सरकार बन जाती है।
 
गौरतलब है कि राजग के 38 घटक दलों के नेताओं ने पिछले सप्ताह दिल्ली में मुलाकात की थी। उसी दिन शिवसेना (यूबीटी) समेत विपक्ष के 26 दलों ने बेंगलुरु में बैठक की थी। इसमें उन्होंने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था।
 
विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा पर विरोधियों को निशाना बनाने के लिए विभिन्न केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अंजू को लेकर पाकिस्‍तानी मीडिया में क्‍या चल रहा है?