गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Transport Minister Nitin Gadkari reached Parliament in hydrogen car
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मार्च 2022 (21:11 IST)

हाइड्रोजन संचालित कार में संसद पहुंचे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

हाइड्रोजन संचालित कार में संसद पहुंचे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी - Transport Minister Nitin Gadkari reached Parliament in hydrogen car
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन आधारित ईंधन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) से संसद भवन पहुंचे।
 
गडकरी ने हरित हाइड्रोजन से संचालित कार को प्रदर्शित करते हुए आश्वासन दिया कि देश में हरित हाइड्रोजन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में स्थायी रोजगार के अवसर उत्पन्न करने वाले हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और भारत जल्द ही हरित हाइड्रोजन निर्यातक देश बन जाएगा।
गडकरी ने कहा कि भारत में स्वच्छ और अत्याधुनिक मोबिलिटी (परिवहन) के अनुरूप हमारी सरकार 'राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन' के जरिए हरित व स्वच्छ ऊर्जा पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने हाइड्रोजन आधारित समाज की सहायता करने को लेकर हाइड्रोजन, एफसीईवी तकनीक और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर जोर दिया।
 
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के 'धमकी' वाले खत में, जिस पर हाईकोर्ट ने लगा दी रोक