• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. tmc minister firhad hakim said mini Pakistan
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (09:23 IST)

ममता के मंत्री ने कोलकाता के गार्डन रीच इलाके को बताया मिनी पाकिस्तान

West Bengal Elections 2016 Farhad Hakim
पाकिस्तान के अखबार डॉन को ममता बनर्जी के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने कोलकाता के गार्डन रीच इलाके को मिनी पाकिस्तान बताया। उन्होंने कहा कि देखीये मैं आपको कोलकाता का मिनी पाकिस्तान बताता हूं। 
दरअसल, उन्होंने पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' से बातचीत में 24 परगना जिले के विधानसभा क्षेत्र गार्डन रीच को 'मिनी पाकिस्तान' कह डाला। उनका ये बयान अब सियासी तूफान मचा रहा है। हाकिम ने द डॉन की रिपोर्टर मलीहा हामिद सिद्दीकी से गार्डन रीच इलाके में रैली के दौरान कहा कि आप हमारे साथ आइए। हम आपको कोलकाता के मिनी पाकिस्तान में ले चलते हैं। 
 
प. बंगाल भाजपा प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हाकिम का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
 
मुख्यमंत्री ममता बनजी तथा सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, मनीष गुप्ता, पार्थ चटर्जी, जावेद अहमद खान जैसे राज्य के महत्वपूर्ण मंत्री और कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी सहित कई राजनीतिक दिग्गज 5वें चरण के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश के एक आईएएस के घर से 800 करोड़ रुपए बरामद