• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat to bomb Yogi Adityanath and STF Chief
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जनवरी 2024 (12:11 IST)

योगी आदित्यनाथ और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटीं एजेंसियां

yogi adityanath
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बता दें कि ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि वह आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा हुआ है। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। देवेंद्र को जुबेर खान नाम के शख्स की ईमेल आईडी से धमकी दी गई है।

ईमेल करने वाले की तलाश में एजेंसियां जुट गई हैं। धमकी भरा ईमेल आने के बाद देवेंद्र तिवारी ने यूपी 112 को एक्स (ट्विटर) पर टैग करके जानकारी दी थी। 27 दिसंबर की शाम को देवेंद्र को ईमेल भेजी गई थी। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में तैयार हो रहे प्रभ श्री राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर पहले से ही सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है।

देवेंद्र तिवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिनांक 27 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:07 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, एसटीएफ के चीफ श्री अमिताभ यश जी और मुझे फिर से जुबेर खान नामक व्यक्ति द्वारा जाने से मारने का ईमेल प्राप्त हुआ है। इसको लेकर मैं इस खबर के साथ प्राप्त हुई ईमेल की फोटोकॉपी संलग्न करते हुए शासन और प्रशासन से सुरक्षा की विशेष जांच की मांग करता हूं। यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो शायद मैं यह मान लूंगा कि मेरा भी नंबर अब इन गैर समुदाय के जिहादी व्यक्तियों द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। बहुत जल्द ही मैं भी गौ सेवा के नाम पर शहीद हो सकता हूं।

वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद यूपी-112 के इंस्पेक्टर के तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लखनऊ पुलिस के साथ-साथ एटीएस भी जांच में जुटी हुई है। आईपी एड्रेस के माध्यम से ई-मेल भेजने वाले का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
Edited by navin rangiyal