गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat of terror attack in Mumbai
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2020 (13:12 IST)

आतंकवादी हमले का खतरा, मुंबई में होटल ताज की सुरक्षा बढ़ाई

आतंकवादी हमले का खतरा, मुंबई में होटल ताज की सुरक्षा बढ़ाई - Threat of terror attack in Mumbai
मुंबई। कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले के बाद दक्षिण मुंबई में स्थित ताज होटल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों के निशाने पर शामिल स्थलों में कोलाबा इलाके में स्थित ऐतिहासिक ताज होटल भी था।
 
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कराची एक्सचेंज पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और आतंकवाद-रोधी उपायों को पुख्ता करते हुए होटल तथा अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
हालांकि अभी तक पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है कि पाकिस्तान से एक व्यक्ति ने फोन कर इस आलीशान होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस अलर्ट पर है और (ताज होटल) इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 
 
दरअसल, ट्‍विटर पर भी #TajHotel ट्रेंड कर रहा है। इसमें लोगों ने 26/11 के हमले को याद करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि ‍दी है। एक व्यक्ति ने एनएसए अजित डोभाल को कोट करते हुए लिखा है- यदि आपने एक और मुंबई दोहराया तो आप बलूचिस्तान खो देंगे। 
राजस्थान में कोरोनावायरस के