खुलेंगे चीन से फंडिंग का राज, HR हेड ने कहा मुझे सरकारी गवाह बना लो
Newsclick Row : न्यूजक्लिक को लेकर चला आ रहा विवाद बढता दिख रहा है। दरअसल, कंपनी के HR हेड ने सरकारी गवाह बनने के लिए याचिका दायर की है। इसके बाद अब कई लोग मुश्किल में आ सकते हैं।
दरअसल, कंपनी का HR हेड अमित चक्रवर्ती सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है। इसके लिए उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कंपनी के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत दर्ज केस में सरकारी गवाह बनने की अनुमति मांगी है। ऐसे में अब कंपनी को चीन से फंडिंग होने से जुड़े कई राज खुलकर सामने आ सकते हैं। अमित ने पिछले सप्ताह ही विशेष न्यायाधीन हरदीप कौर को आवेदन देकर माफी मांगी और दावा किया उसके पास केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं, जिनका खुलासा वह दिल्ली पुलिस के सामने करना चाहता है। इसलिए उसने सरकारी गवाह बनने का फैसला लिया है।
क्या पूरा मामला : PTI के मुताबिक पोर्टल पर चीन से फंड लेकर उसके पक्ष में खबरें चलाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच करते हुए गत 3 अक्टूबर को अमित चक्रवर्ती और न्यूज पोर्टल के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार किया था।
फिलहाल दोनों 20 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं और केस की जांच चल रही है। वहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मामले की जांच खत्म करने के लिए 60 दिन का समय दिया है। मामले की जांच करते समय अक्टूबर महीने में दिल्ली पुलिस ने कई पत्रकारों और न्यूजक्लिक के कर्मचारियों के घर छापेमारी की थी। कंपनी के कई ऑफिस भी खंगाले गए थे।
दरअसल अगस्त 2023 में, द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि न्यूज़क्लिक को अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से करीब 38 करोड़ की फंडिंग मिली है। न्यूज पोर्टल पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) से अच्छे संबंध होने के आरोप भी लगे थे।
Edited by navin rangiyal