गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kalyan Banerjee again mimics Vice President Jagdeep Dhankhar
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (13:05 IST)

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री

Kalyan Banerjee
Photo soucre : social media 
Kalyan Banerjee mimic : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कुछ दिन पहले संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इसके बाद सदन में सभापति धनखड़ ने स्वयं इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस और टीएमसी की आलोचना की थी।
इसके बाद पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया था। लेकिन लगता है कि यह विवाद इतना जल्दी शांत नहीं होने वाला है। टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी ने एक बार फिर उनके व्यवहार की नकल की है। इतना ही उन्होंने इस कलाकारी से जोड़ दिया और कहा कि वे इसे आगे भी जारी रखेंगे।

कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरे पास अपने विचार को व्यक्त करने का मौलिक अधिकार है। आप मुझे इस कृत्य के लिए जेल में डाल सकते हैं, लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हटने वाला है। मैं इसे एक हजार बार करूंगा। उन्होंने यह बात रविवार को बंगाल के श्रीरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि एक छोटे से मुद्दे ने धनखड़ जी को परेशान कर दिया है। इतना ही नहीं बनर्जी ने कहा कि धनखड़ जी स्वयं को किसान समुदाय से बताते हैं लेकिन उनके पास जोधपुर में करोड़ों रुपये की जमीनें और दिल्ली में महंगा घर हैं। वे लाखों रुपये का सूट पहनते हैं।

कुश्ती विवाद में किया हमला : बनर्जी ने कहा कि साक्षी मलिक ने कुश्ती विवाद में संन्यास का ऐलान कर दिया। जाट के बेटे बजरंग पुनिया ने सर्वोच्च सम्मान लौटा दिया। इतना सब कुछ जाट समुदाय के साथ हुआ लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कल्याण बनर्जी ने कहा कि भाजपा के एक सांसद के पास पर 2 युवक लोकसभा में घुसे और कनस्तर से पीला धुआं छोड़ दिया। बता दें कि सांसद के इस बयान को लेकर दिल्ली समेत देश के कई शहरों में मामले दर्ज हो चुके हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
आज मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, 18 कैबिनेट, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, ये नाम आ रहे सामने