• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The process of retreat of soldiers and tanks continues in Pangog So area
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (00:10 IST)

भारत-चीन के बीच समझौते के बाद पैंगोग क्षेत्र से पीछे हटीं सेनाएं, संख्‍या लगातार हो रही है कम...

India-China Border
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में पैंगोग सो (झील) इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने के लिए चीन के साथ समझौते के बाद बीजिंग और भारत की सेनाएं इस इलाके में सैनिकों की संख्या को लगातार कम कर रही हैं और बख्तरबंद वाहनों को पीछे ले जा रही हैं।

सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पैंगोग सो के दक्षिण तट पर टकराव के बिंदु से युद्धक टैंक और बख्तरबंद वाहनों को हटाया जा रहा है, जबकि उत्तरी तट के क्षेत्रों से जवानों को वापस बुलाया जा रहा है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बख्तरबंद वाहनों की वापसी का काम लगभग पूरा हो गया है और दोनों पक्षों द्वारा बनाए गए अस्थाई ढांचों को अगले कुछ दिन में गिराया जाएगा।

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, पीछे हटने की प्रक्रिया में वक्त लगेगा, क्योंकि दोनों ही पक्ष सैनिकों और सैन्य वाहनों को वापस बुलाने की सत्यापन प्रक्रिया एक साथ कर रहे हैं।(भाषा)