जल्द मिलेगा तोहफा, दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी होगी 17 हजार 991 रुपए
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी (Minimum wage) को अगले कुछ दिनों में अधिसूचित कर सकती है। इससे संबंधित फाइल सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है। अगर उपराज्यपाल की मंजूरी कल मिल जाती है तो बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी बुधवार को अधिसूचित कर दी जाएगी।
एक अधिकारी के मुताबिक, श्रममंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में नई न्यूनतम मजदूरी को अधिसूचित करने के लिए सोमवार को अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारी ने बताया कि अगर उपराज्यपाल की मंजूरी कल मिल जाती है तो बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी बुधवार को अधिसूचित कर दी जाएगी।
पिछले हफ्ते, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार को बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी को अधिसूचित करने की इजाजत दे दी थी। अकुशल श्रमिकों के लिए बढ़ा हुआ न्यूनतम वेतन 14,842 रुपए प्रतिमाह, अर्ध कुशल श्रमिकों के लिए 16,341 रुपए प्रतिमाह और कुशल श्रमिकों के लिए 17,991 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।