बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The 3 day conference of naval commanders begins today
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:28 IST)

नौसेना कमांडरों का 3 दिवसीय सम्मेलन शुरू, समुद्री सुरक्षा परिस्थितियों की होगी समीक्षा

नौसेना कमांडरों का 3 दिवसीय सम्मेलन शुरू, समुद्री सुरक्षा परिस्थितियों की होगी समीक्षा - The 3 day conference of naval commanders begins today
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडरों का 3 दिवसीय सम्मेलन बुधवार को शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन समुद्री सुरक्षा संरचना की गहराई से समीक्षा के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन से जारी गतिरोध पर भी चर्चा होगी। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में नौसेना की युद्ध तैयारियों के साथ-साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के सुरक्षा हित संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां पर चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है।

कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि हिंद महासागर में चीन सहित सभी सुरक्षा चुनौतियों पर इसमें चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सीमा विवाद के बाद चीन को स्पष्ट संदेश देने के लिए भारतीय नौसेना ने हिंद महासगार क्षेत्र के अग्रिम मोर्चों पर युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती की है।
भारतीय नौसेना द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा, उत्तरी सीमा पर हाल में हुई घटनाओं और कोविड-19 महमारी की वजह से उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों की पृष्ठभूमि में सम्मेलन का बहुत महत्व है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर