पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमला, ग्रेनेड से बनाया निशाना, 7 घायल
पुलवामा। पुलवामा के त्राल चौक इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया।
मीडिया खबरों के अनुसार जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सीआरपीएफ के सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार हमले में कुछ नागरिक घायल हुए हैं।
इसमें कुल 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक यह अटैक वहां मौजूद CRPF पार्टी पर किया गया था। फिलहाल धमाके के आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।
शनिवार को सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करके कश्मीर में हथियार तस्करी की कोशिश को नाकाम किया था।
इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया था। सुरक्षा बलों ने एक वाहन को तलाशी के लिए रोका, जिसमें दो एके 56 राइफल, 10 पिस्तौल, कुछ ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुआ था। इस मामले में आतंकियों के दो सहयोगियों जाहिद नबी और मेहराजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है जो कि पुलवामा के रहने वाले हैं।